Saturday, 9 December 2017

सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी रोसरा के 12वे वचन वंश आचार्य श्री सुरेश दास साहेब जी के वचन वंश आचार्य पद प्राप्त करने का दृश्य

सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी रोसरा के 12वे वचन वंश आचार्य श्री सुरेश दास साहेब जी के वचन वंश आचार्य पद प्राप्त करने का दृश्य
सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा के परम पूज्य ग्यारहवें आचार्य श्री राज नारायण साहेब जी के सत्यलोकवाशी होने के उपरांत श्री राजनारायण साहेब जी के परम शिष्य श्री सुरेश दास साहेब जी को वचन वंश का बागडोर प्राप्त हुआ उनका कार्यकाल सन 2017 से गतिमान है ।  परम पूज्य आचार्य साहब के गद्दी सीन होने का दृश्य

वर्तमान में सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा  तथा सदगुरु कबीर साहेब जी के समतामूलक मानवतावादी सत्य पंथ वचनवंश के प्रचार प्रसार के साथ साथ  समूचे कबीर पंथ  के विकास का महान कार्य बारहवें वचनवंश आचार्य श्री सुरेश दास साहेब जी के सानिध्य में जारी है।