आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी

आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी


सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा कि स्थापना सदगुरु कबीर साहेब जी के द्वारा परम पूज्य आदि आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी के माध्यम से किया गया था।

 सन 1806 ईस्वी को परम पूज्य आदि आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी को सदगुरु कबीर साहेब जी का साक्षात्कार हुआ और उनके आज्ञा के अनुसार सत्य कबीर वचन वंश आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा का स्थापना हुआ ।

इसके साथ साथ चार अन्य स्थानों की स्थापना हुई  जिसमें नवला, बिशनपुर, हरदिया तथा गोरा धर्म का स्थान प्रमुख है ।

आपको बता दें  कि सदगुरु कबीर साहेब के द्वारा  आदि आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी के माध्यम से स्थापित किया गया वचन वंश गद्दी जो कि वर्तमान में कबीर पंथ की अन्य शाखाओं के मुकाबले बिहार का सबसे विशाल शाखा के रूप में स्थापित है बिहार तथा इसके आसपास के राज्यों में कबीर पंथ के विकास का श्रेय यदि सबसे ज्यादा किसी संत महंत आचार्य को जाता है तो वह हैं आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी। जिनको कबीर पंथ के संत महंत और हंस जन कभी भी विस्मृत नहीं कर सकते।

सदगुरु कबीर साहेब तथा आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी के बीच दिव्य अमृत ज्ञान चर्चा 

"पांजी पंथ प्रकाश"

 ग्रंथ में संकलित है जिसके 16वां अध्याय आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब तथा वचन वंश परमपरा कि उत्पत्ति के संबंध में है जो प्रस्तुत है