आचार्य प्रणाली वचनवंश गद्दी रोसरा



सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा समस्तीपुर बिहार के आचार्य प्रणाली के विभिन्न पूज्य आचार्य साहेब का पवित्र नाम तथा उनका अमूल्य अतुलनीय कार्यकाल निम्नवत है ।

1. प्रथम आदि आचार्य गुरु कृष्ण कारख साहेब
सन् 1806 से सन् 1836 तक गुरु आचार्य गद्दी पर विराजमान रहे ।

2. द्वितीय वचन वंश आचार्य श्री डम्बर साहेब जी वचन वंश आचार्य गद्दी पर विराजमान हुए जिनका कार्यकाल सन 1838 से लेकर 1862 तक रहा ।

3. वचन वंश के तृतीय आचार्य श्री गुरु झकड़ी साहेब हुए  जिनका कार्यकाल सन् 1862 से लेकर 1865 ई. तक रहा।

4. वचन वंश के चतुर्थ वंश प्रतापी आचार्य श्री पलट साहेब हुए जिनका कार्यकाल सन् 1875 ई. से लेकर 1886 ई. तक रहा।

5. वचन वंश के पंचम वंशआचार्य गुरु रामभरोष साहेब हुए जिनका कार्यकाल 1886 से लेकर 1902 ईस्वी तक रहा।

6. वचन वंश के षष्टम वंशआचार्य परम पूज्य श्री अकल साहेब हुए जिनका कार्यकाल 1902 इसवी से लेकर 1910 तक रहा।

7. वचन वंश के सप्तम वंश आचार्य वचन वंश प्रतापी गुरु टहल साहिब हुए जिनका कार्यकाल 1910 ईस्वी से लेकर 1922 ईस्वी तक रहा ।

8. वचन वंश के 8 वें वंशप्रतापी  वचनवंशआचार्य गुरु श्री बलदेव साहेब हुए जिनका कार्यकाल 1922 से लेकर 1972 तक रहा
कहा जाता है कि आदि आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी के बाद वचनवंशाचार्यो में सबसे अद्भुत विद्वता, तेजस्विता के धनी थे जिसके कारण वचन वंश आचार्य गंद्दी का विकास देश विदेश तक हुआ।

9. सत कबीर वचन वंश आचार्य गद्दी रोसरा महादेव मठ के नौवे वचन वंश आचार्य श्री जीवछ साहेब हुए जिनका कार्यकाल 1972 से लेकर 1983 तक रहा।

10. वचन वंश के दशमेशवचनवंशाचार्य दशवे  वचनवंश प्रतापी आचार्य श्री यदू साहेब हुए जिनका कार्यकाल 1983 से लेकर 1988 तक रहा।

11. सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा के 11रवे वचन वंश आचार्य परम पूज्य श्री राज नारायण साहेब हुए जिनका कार्यकाल सन 1988 से लेकर 2017 तक रहा ।


वचन वंश के संत महंत और हंस जनों का कहना है कि वचन वंश के आदि आचार्य श्री कृष्ण कारख साहेब जी के बाद वचन वंश के उद्धारक और वचन वंश को देश विदेश तक पहुंचाने वाले वंशाचार्य बलदेव साहेब के बाद  तीसरे आचार्य हुए जिन्होंने भारत नेपाल भूटान सहित पूरे विश्व में वचन वंश आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा का कीर्तिमान स्थापित किया । सदगुरु कबीर साहेब जी के महान सत्य पंथ वचन वंश का संत महंत और हंस जन परम पूज्य आचार्य श्री राज नारायण साहेब जी का सदा  ऋणी रहेगा उनके अतुलनीय तथा अमूल्य वचनवंश के विकास कार्यो के योगदान के लिए।

12. सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा के परम पूज्य ग्यारहवें आचार्य श्री राज नारायण साहेब जी के सत्यलोकवाशी होने के उपरांत श्री राजनारायण साहेब जी के परम शिष्य श्री सुरेश दास साहेब जी को वचन वंश का बागडोर प्राप्त हुआ उनका कार्यकाल सन 2017 से गतिमान है ।

वर्तमान में सत् कबीर वचन वंश मूल आचार्य गद्दी महादेव मठ रोसरा  तथा सदगुरु कबीर साहेब जी के समतामूलक मानवतावादी सत्य पंथ वचनवंश के प्रचार प्रसार के साथ साथ  समूचे कबीर पंथ  के विकास का महान कार्य बारहवें वचनवंश आचार्य श्री सुरेश दास साहेब जी के सानिध्य में जारी है।